आज तक हमने कई बाल कलाकारो को फिल्मो मे और टीव्ही सिरियल्स मे देखा
होगा। आज हम जाणणे वाले है, एक ऐसे बाल कलाकार के बारे में
जिन्होने कई बॉलीवूड के फिल्मो मे काम किया है। और वो फिल्मे काफी हिट भी रही है।
इतना ही नही इनपर फिल्माया गया एक गाना भी काफी हिट हुआ था। और ये गाना 90 के दशक मे करीब करीब हर बच्चे के
जबान पर रहता था। और आज भी अगर ये गाना टीव्ही पर बजता है,
तो बच्चे इस गाणे को काफी इन्जॉय करते है। और वो गाना है,
छोटा बच्चा जान के ना कोई आख दिखाना रे। इस बालकलाकार ने जुदाई,
मासूम, जुडवा,
चाहत, हिरो नं.1,
इंटरनॅशनल खिलाडी, और मेला जैसे हिट फिल्मो मे काम
किया है। और उस बाल कलाकार नाम ओमकार कपूर है।
ओमकार कपूर ने बालकलाकार के रूप मे काफी अच्छी एक्टिंग की शुरुवात
की थी। याने तब से ही कॅमेरे को अच्छी तरह से फेस करणा उन्होने सिख लिया है।
अब ओमकार कपूर ने लगभग 13 साल बाद फिर से बॉलीवूड मे प्यार का
पंचनामा 2 फिल्म से इंट्री मारी है। और उनकी पहली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी हिट
साबित हुई है। खास कर युवावो मे ये फिल्म काफी हिट
रही याने उन्होने फिर से अपने पुराने अंदाज मे शुरुवात की है। इसके बाद उन्होने यु
मी और घर और जुठा कही का ये दो फिल्मे भी की लेकीन ये फिल्मे कुछ खास नही कर पाई।
याने ओमकार अपनी मेहनत और टलेंट की जोर पर फिर से बॉलीवूड मे अपना
नाम कमाने की कोशिश कर रहे है। और हम आशा करते है,
की वो जिस तरह बाल कलाकार के रूप मे हिट हुये थे, उसी तरह अब भी उतना
ही हीट हो।
आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो जरूर कमेंट्स करके बताना न भुले।
||
धन्यवाद ||
0 टिप्पणियाँ