इंडियन
आइडल 12 को इस हफ्ते भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया ने
होस्ट किया था। ये देखके सब हैराण और दंग रह गये और सब अटकले लगाने लगे की, क्या आदित्य नारायण ने इंडियन आईडल को छोड दिया
या फिर इंडियन आईडल से उन्हे बाहर कर दिया गया ।
आपको
बतादे की अपने कंटेंट के वजह से ये शो टीआरपी के लिस्ट में टॉप 5 शोज में भी शामिल हुआ है। इसके दो और कारण भी
जिसमे पहला कारण तो कंटेस्टेंट्स की दमदार परफॉर्मेंस है। जिहा इस बार के
कंटेस्टेंट्स इतने जबरदस्त है, अपने आप ही टीआरपी सातवे आसमान पर है।
लेकीन हम इसकी दुसरी वजह को भी नजर अंदाज भी नही कर सकते, और वो है शो के होस्ट आदित्य नारायण और इनका मस्ती भरा और चुटीला अंदाज भी है।
वो अपने वनलाइनर्स से लोगों को काफी हंसाते है। आदित्य
नारायण इस हफ्ते शो को होस्ट नहीं कर पाये। बीते इस हफ्ते शो को आदित्य की जगह
भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया ने होस्ट किया।
इसके
कारण कई फेक' खबरें आग की तरह फैलने लगी जिसके बाद खुद
आदित्य सामने आये और अपने सोशल मीडिया पर इसका जवाब दिया। दरसल आदित्य की शो से
दूरी बनाने का कारण का खुद उन्होने बताया।
आदित्य
ने कहा, 'हैलो, दुर्भाग्य से मेरी दाईं पिंडली में Gastrocnemius Tear होने के कारण मैं शो को होस्ट नही कर पाया। मैं
अपने परिवार जैसे दोस्तों भारती और हर्ष का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने मेरी
गैरमौजूदगी में इंडियन आइडल स्टेज को संभाले रखा। बीते दो एपिसोड्स को काफी एन्जॉय
किया। मैं इस हफ्ते फिर से वापस आ रहा हूं।
0 टिप्पणियाँ